उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, 3,999 नए मामले

corona virus

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मामलों की संख्या 22,820 है जिनमें से 12,338 पृथक-वास में हैं और 512 मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आने से राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,34,033 हो गई। अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मामलों की संख्या 22,820 है जिनमें से 12,338 पृथक-वास में हैं और 512 मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: गांधी प्रतिमा के नीचे मुख्यमंत्री कार्यालय होगा संचालित, स्वास्थ्य आग्रह पर बैठेंगे मुख्यमंत्री चौहान

प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत होने से महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 8,894 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 6,02,319 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। अधिकारी के मुताबिक राज्य में रविवार को 1.61 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.61 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्‍य में कोविड रोधी टीके की अब तक 67,61,377 खुराकें दी जा चुकी हैं। 

इसे भी पढ़ें: पहले अपने मंत्रियों को मास्क पहनना सिखाएं मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 1,133 मामले सामने आए और पांच और मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा प्रयागराज में 497, वाराणसी में 337, कानपुर नगर में 208 और गोरखपुर में 102 संक्रमितों की मौत हुई जबकि इसी अवधि में प्रयागराज और वाराणसी में दो-दो तथा कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, प्रतापगढ़ और सुलतानपुर में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़