पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 13,046 नए मामले, 148 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 13,046 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,31,249 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 148 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,975हो गई।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 13,046 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,31,249 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 148 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,975हो गई। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 1,17,154 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 11,99,120 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 1,21,79,113 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की 22,813 ग्राम पंचायतों में से 90 प्रतिशत ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त
वहीं, ‘म्यूकरमाइकोसिस’ के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके मामले बढ़कर 18 हो गए। ‘म्यूकरमाइकोसिस’ को ‘ब्लैक फंगस’ भी कहा जाता है और यह एक दुर्लभ गंभीर संक्रमण है, जो कोविड-19 के कई मरीजों में पाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नवंबर में अफ्रीका से आएंगे चीता, राज्य वन्य-प्राणी बोर्ड की बैठक सम्पन्न
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ब्लैक फंगस’ के सामने आए पांच नए मामलों में से दो पीड़ित बिहार और असम से हैं, जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य मामले पूर्व बर्धमान और बांकुड़ा जिले में सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में ‘ब्लैक फंगस’ से बृहपतिवार तक तीन लोगों की मौत हुई थी।
अन्य न्यूज़