झारखंड में कोरोना के 136 मरीजों की मौत, संक्रमण के 5,973 नये मामले

corona in Jharkhand

स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 136 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,973 नये मामले दर्ज किये गये। राज्य में अब तक 2,11,270 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

रांची। झारखंड में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 136 और लोगों की मौत होने के बाद इस बीमारी के मृतकों की कुल संख्या 3,615 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के 5,973 नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,76,062 हो गए। स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 136 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,973 नये मामले दर्ज किये गये। राज्य में अब तक 2,11,270 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: कालाबाजारी और जमाखोरी ने मानवता को किया शर्मशार, कोरोना की तीसरी लहर के लिए हम कितने तैयार

इसके अलावा 61,177 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,615 की मौत हो चुकी है। राज्य में शनिवार को कुल 46,305 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 5,973 में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण के नये मामलों में सर्वाधिक 970 मामले रांची में सामने आए। इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 968, बोकारो में 745, पश्चिमी सिंहभूम में 327 और कोडरमा में 322 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये। अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हो गयी। पूर्वी सिंहभूम में 26, गिरिडीह में 10 तथा धनबाद में नौ लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़