राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

corona virus infection in Rajasthan

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई।

जयपुर। राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 139नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,17,905 हो गई है। वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,771 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में 1638 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में कोटा में 39, जयपुर में 36, भीलवाड़ा में 15, जोधपुर में 13, डूंगरपुर में छह नये संक्रमित शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार कोराज्य में 192 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक कुल 3,13,496 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से जयपुर में 516, जोधपुर में 302, अजमेर में 222,कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 119, पाली में 109 औरसीकर में 101 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़