इजरायल ने मार गिराया टॉप कमांडर, भड़का हमास, दे दी खुली धमकी!

Israel
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 15 2025 12:15PM

इस्राइल की सेना और सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने हमास के सैन्य विंग कास्साम ब्रिगेड्स के हथियार उत्पादन प्रमुख राएद साद को मार गिराया। साद को कास्साम ब्रिगेड्स के सबसे प्रमुख कमांडरों में गिना जाता था और वह 7 अक्टूबर के हमास हमलों में कई ब्रिगेड का नेतृत्व कर चुका था, जो गाजा सिटी के पूर्वी इलाकों में इस्राइली समुदायों पर हुए थे।

हमास ने पुष्टि की है कि वरिष्ठ कमांडर राएद साद इस्राइली हमले में मारे गए हैंयह अक्टूबर की शांति संधि के बाद से हमास के वरिष्ठ नेता की सबसे हाई-प्रोफाइल हत्या मानी जा रही हैइस्राइली सेना ने कहा कि उसने गाजा सिटी के पास एक हमले में साद को मार गिरायाकम से कम 25 लोग इस हमले में घायल हुएइस्राइल की सेना और सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने हमास के सैन्य विंग कास्साम ब्रिगेड्स के हथियार उत्पादन प्रमुख राएद साद को मार गिरायासाद को कास्साम ब्रिगेड्स के सबसे प्रमुख कमांडरों में गिना जाता था और वह 7 अक्टूबर के हमास हमलों में कई ब्रिगेड का नेतृत्व कर चुका था, जो गाजा सिटी के पूर्वी इलाकों में इस्राइली समुदायों पर हुए थे।

इसे भी पढ़ें: इजरायली राष्ट्रपति ने बॉन्डी बीच हमले को 'यहूदियों पर क्रूर हमला' बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की

हमास के सिविल डिफेंस प्रवक्ता महमूद बसाल ने बताया कि हमले में कई राहगीरों को भी चोटें आई। स्थानीय हमास अधिकारी ने कहा कि साद का सहयोगी और एक अन्य निम्नस्तरीय अधिकारी अबू इमाद अल-लबान भी मारे गए। इस्राइल के अनुसार, साद ने कई इस्राइली सैनिकों की मौत के लिए जिम्मेदारी निभाई थी। फिलिस्तीनी संगठन के मुख्य वार्ताकार ने चेतावनी दी कि इसे संघर्ष विराम खतरे में पड़ सकता है। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मांग की कि इजराइल से वार्ता की शर्तों का अनुपालन करवाएं। इजराइली सेना और खुफिया एजेंसी मोसाद को ये खुफिया सूचना मिली थी कि साद गाजा के वेस्ट इलाके में यात्रा कर रहा था। इसके बाद उसने नाबुलसी इलाके में वाहन को टारगेट पर लिया।

इसे भी पढ़ें: Silicon pax आखिर है क्या? जिस ग्रुप से अमेरिका ने भारत को किया बाहर

गाजा पर इजरायली के ताबड़तोड़ हमलों के वक्त साद करीब दो सालों से सुरंग में छिपकर बैठा था.गाजा ने साद की मौत की पुष्टि नहीं की है। उसने गाजा सिटी के बाहर 10 अक्टूबर को धमाके को सीजफायर का उल्लंघन बताया है। इजरायल और हमास के बीच इसी साल अक्टूबर में एक सीजफायर हुआ था। हमास ने 20 इजरायली बंधकों को रिहा किया था. वहीं इजरायल ने 2 हजार फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते का दावा किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़