पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, एक की मौत

corona virus in Puducherry

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे खत्म हुए बीते 24 घंटे में 26 लोग संक्रमण से उबरे हैं। प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 332 है।

पुडुचेरी। पुडुचेरी में 14 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तथा एक संक्रमित की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 37,762 हो गए हैं और मृतक संख्या 627 पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे खत्म हुए बीते 24 घंटे में 26 लोग संक्रमण से उबरे हैं। प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 332 है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से मुक्ति की दर 97.46 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़