तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,523 नये मामले, 21 मरीजों की मौत

Tamil Nadu

तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 1,523 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,13,360 हो गयी जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 34,899 पर पहुंच गयी।

चेन्नई। तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 1,523 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,13,360 हो गयी जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 34,899 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: खट्टर सरकार जनविरोध नीतियों से राज्य की बर्बादी की कहानी लिख रही है: रणदीप सुरजेवाला

बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,739 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,61,376 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,085 हो गयी है। राज्य में अब तक 4,21,66,911 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,50,948 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण के नये मामलों में कोयम्बटूर में 188, चेन्नई में 183 और इरोड जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नये मामले सामने आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़