खट्टर सरकार जनविरोध नीतियों से राज्य की बर्बादी की कहानी लिख रही है: रणदीप सुरजेवाला

Surjewala

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर सोमवार को आरोप लगाया कि वह अपनी ‘‘दिशाहीन और जनविरोधी नीतियों से एक उभरते राज्य के बर्बाद होने की कहानी लिख रही है’’।

चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर सोमवार को आरोप लगाया कि वह अपनी ‘‘दिशाहीन और जनविरोधी नीतियों से एक उभरते राज्य के बर्बाद होने की कहानी लिख रही है’’। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार के 2,500 दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा (भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी) ने सत्ता का आनंद लिया, लेकिन लोगों का खून सड़कों पर बहाया गया’’।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता में एक रहस्यमयी विस्फोट में एक इमारत का हिस्सा क्षतिग्रस्त

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘जब युवा भर्ती परीक्षाओं के लिए कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में कड़ी मेहनत कर रहे थे, उसी दौरान बेशर्मी से परीक्षा पत्र सार्वजनिक रूप से बेचे गए। करनाल में किसानों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लठ जीवी सरकार जजपा की बैसाखी की मदद से सत्ता में है, जबकि लोगों को कई तरह से पीड़ा झेलनी पड़ रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़