- |
- |
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,547 नए मामले, 11 और लोगों की मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- अक्टूबर 30, 2020 14:24
- Like

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 891 विभिन्न पृथक केन्द्रों से सामने आए, वहीं 656 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 159, कटक में 98 और अंगुल में 95 मामले सामने आए।
भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,646 हो गई। वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,308 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 891 विभिन्न पृथक केन्द्रों से सामने आए, वहीं 656 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 159, कटक में 98 और अंगुल में 95 मामले सामने आए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया,‘‘ विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड-19 से 11 मरीजों की मौत की सूचना देते हुए दुख हो रहा है।’’ संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों में तीन खुर्दा जिले में, कटक में दो और अंगुल, गंजाम, झारसुगुडा, कंधमाल, नौपदा और रायगढ़ जिले के एक-एक लोग शामिल हैं।Regret to inform the demise of eleven #COVID19 positive patients while under treatment in hospitals.
1. A 55-year-old male of Angul district who was also suffering from Diabetes Mellitus.
2. A 40-year-old female of Bhubaneswar.
3. A 66-year-old male of Bhubaneswar.— H & FW Dept Odisha (@HFWOdisha) October 30, 2020

