News Raftaar I G-20, AAP Surat Candidate, Lucknow Love Jihad Case और Mamata Banerjee की खबरें

Modi Rishi
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने के कारण हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बुधवार को घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर वार्ता से इतर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी की। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अलावा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ भी ‘सार्थक’ बातचीत की तथा दोनों नेताओं ने आर्थिक और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर चर्चा की। इस साल मोदी और शोल्ज की यह तीसरी मुलाकात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की और बातचीत में शिक्षा और नवाचार क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने के कारण हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बुधवार को घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को ढही पत्थर की एक खदान के मलबे से दो और शव बरामद किए गए हैं, जिससे इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण की कथित कोशिश को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने मृतका के परिजनों के हवाले से बताया कि युवती का प्रेमी उस पर कथित रूप से धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने पत्रकारों से कहा, “घटना मंगलवार रात दुबग्गा थाना क्षेत्र में हुई। लड़की अपने परिवार के साथ आरोपी युवक सूफियान के घर गई थी और जब दोनों परिवार के सदस्य आपस में बात कर रहे थे, तभी आरोपी लड़की को इमारत की चौथी मंजिल पर ले गया और उसे वहां से कथित तौर पर धक्का दे दिया।”

गुजरात की सूरत पूर्व विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, जिसके बाद ‘आप’ ने आरोप लगाया कि भाजपा के कहने पर जरीवाला का अपहरण किया गया और उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया गया। भाजपा ने इस आरोप का खंडन किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जरीवाला और उनके परिवार के सदस्य मंगलवार से लापता हैं। सिसोदिया ने कहा, ‘‘भाजपा गुजरात चुनाव में बुरी तरह हार रही है और वह परेशान होकर इतने निचले स्तर पर गिर गई कि उसने सूरत पूर्व से हमारे उम्मीदवार का अपहरण कर लिया।’’

कांग्रेस ने जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने के बाद दावा किया कि ‘दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मैनेजर’ अगले साल भारत में होने वाली शिखर बैठक का इस्तेमाल असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मैनेजर 2023 की शिखर बैठक का उपयोग असल मुद्दों से ध्यान भटकाने और अगले लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Kaun Banega Gujaratna Sardar: Gujarat CM Bhupendra Patel के नामांकन के समय BJP ने किया शक्ति प्रदर्शन

राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद रेल पटरी पर विस्फोट के दो दिन बाद डूंगरपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों से 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें मिलीं हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सात बोरों में जिलेटिन की 185 किलोग्राम छड़ें मिलीं थी। पुलिस ने बताया कि वहीं बुधवार को 200 मीटर की दूरी पर पॉलीथिन बैग में लगभग 40 किलोग्राम छड़ें और मिलीं। पुलिस ने बताया कि पानी में पॉलीथिन के बैग के बारे में पुलिस को सूचना एक स्थानीय महिला ने दी थी। पुलिस उपाधीक्षक (आसपुर) कमल कुमार ने बताया कि आज जो छड़ें मिली हैं उन पर राजस्थान एक्सप्लोसिव एंड केमिकल फैक्ट्री, धौलपुर की ब्रांडिंग है। पुलिस के अनुसार, इससे पहले खदानों में विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली छड़ें मंगलवार दोपहर में बरामद की गईं थीं। पुलिस के अनुसार जिस स्थान पर ये छड़ें मिलीं, वह उस ओड़ा पुल से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को विस्फोट हुआ था।

शिक्षक भर्ती को लेकर सैकड़ों उम्मीदवारों ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण वे स्कूलों में नियुक्ति से वंचित हो गये हैं। वर्ष 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने सरकार-प्रायोजित और वित्त-पोषित प्राथमिक विद्यालयों में तुरंत नौकरी देने की मांग करते हुए दोपहर में कालीघाट चौराहे को जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए बनर्जी से मिलने की मांग की और दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की तथा जबरदस्ती प्रदर्शन स्थल से हटा दिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जी-20 के बाली घोषणापत्र में रूस-यूक्रेन युद्ध पर सदस्य देशों का मतभेद साफ नजर आया, हालांकि उसमें कहा गया है कि युद्ध में फंसे असैन्य नागरिकों की सुरक्षा सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना आवश्यक है। सदस्य देशों के बीच मतभेदों की स्पष्टता के बीच, दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के अंत मे जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में देशों का जो रूख था, ‘‘यहां भी राष्ट्र अपना वही रुख दोहराते हैं।’’ घोषणापत्र में कहा गया है कि ‘ज्यादातर सदस्य (राष्ट्र)’ यूक्रेन में युद्ध की कटु आलोचना करते हैं लेकिन रेखांकित किया कि ‘इससे इतर भी विचार हैं’’ और परिस्थितियों का आकलन अलग है। घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘मौजूदा समय युद्ध का नहीं होना चाहिए।’’ हम आपको बता दें कि यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से कही थी।

भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने कोरिया के डेगू में 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन दांव पर लगे चारों स्वर्ण पदक जीत लिए। प्रतियोगिता में अभी दो दिन और बाकी हैं और भारत 21 स्वर्ण पदक जीत चुका है। दिन की पहली पदक स्पर्धा के ऑल इंडिया फाइनल में रिद्धम सांगवान ने पलक को 16-8 से हराकर साल का अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता। रिद्धम ने विश्व कप के काहिरा चरण के दौरान भी इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। एक अन्य ऑल इंडिया फाइनल में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर स्पर्धा में ईशा सिंह को करीबी मुकाबले में 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त में रहे और बीएसई सेंसेक्स करीब 108 अंक चढ़कर अपने अब तक के उच्चस्तर पर बंद हुआ। बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,980.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 6.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,409.65 अंक पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़