उत्तराखंड में कोविड-19 के 180 मरीजों की मौत, 11-18 मई तक राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू

Covid

उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए कोविड मरीज मिलने और एक ही दिन में सर्वाधिक 180 लोगों की मौत के भयावह आंकड़ों के सामने आने के बाद सरकार ने संपूर्ण राज्य में 11 से 18 मई तक सख्त कोविड कर्फ्यू लागू करने का निर्णय किया।

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए कोविड मरीज मिलने और एक ही दिन में सर्वाधिक 180 लोगों की मौत के भयावह आंकड़ों के सामने आने के बाद सरकार ने संपूर्ण राज्य में 11 से 18 मई तक सख्त कोविड कर्फ्यू लागू करने का निर्णय किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से राज्य में महामारी के हालात की जानकारी ली। इसी बीच, सोमवार से प्रदेश में 18-45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण अभियान भी शुरू हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सरोज अस्पताल के 80 स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर्स कोरोना वायरस से संक्रमित

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेशवासियों के हित में आगामी मंगलवार से 18 मई की सुबह छह बजे तक संपूर्ण राज्य में सख्त कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में केवल सुबह सात से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मांस आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। पूर्व में ये दुकानें अपराह्न 12 बजे तक खुल रही थीं। राशन की दुकानें इस दौरान केवल 13 मई को ही खोली जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: CM पटनायक ने ओडिशा में लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के भोजन के लिए कोष आवंटित किया

उनियाल ने बताया कि इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुलेंगे और उनमें भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया जायेगा। मंत्री ने बताया कि कोविड कर्फ्यू की स्थिति में लोग फिलहाल विवाह समारोह स्थगित करने का निर्णय अपने स्तर पर ले सकते हैं लेकिन ऐसा संभव न होने की स्थिति में उसमेंकेवल 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति ही होगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अंत्येष्टि में भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस दौरान, राज्य के अंदर आवागमन में बसों को 50 प्रतिशत यात्रियों को ले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, प्रमाण दिखाने पर लोग टीकाकरण के लिए जा सकेंगे। राज्य में सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। शराब की दुकानें और बार भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। लेकिन बैंक तथा गैस एजेंसी को छूट दी गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 5890 नए मरीज मिलने के साथ ही 180 मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी जो एक दिन में अब तक हुई सर्वाधिक मौतें हैं। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 151 कोरोना संक्रमितों ने बृहस्पतिवार छह मई को दम तोड़ा था। इन मौतों में से सर्वाधिक 86 अकेले देहरादून जिले में हुई हैं। इनको मिलाकर अब तक प्रदेश में 3728 मरीज कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं।

यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 74115 हैं जबकि 161634 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, उत्तराखंड में 18-45 आयुवर्ग के लोगों के लिए सोमवार से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सुबह देहरादून और उसके बाद हल्द्वानी में इस टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इधर, दिन में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर प्रदेश में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

कोविड के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और केंद्र से मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में हम कोविड से लड़ाई में अवश्य जीतेंगे। रावत ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में हम अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं और इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और उद्योगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़