गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 200 नए केस, संक्रमण के मामले बढ़कर 17,625 हो गए

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30, 2020 12:54PM
कोविड-19 के 200 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जिले में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 200 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 के 200नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 200 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जिले में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 200 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
इसे भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नए मामले, 220 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,125 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 16,432 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 200 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 17,625 हो गए हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़