दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 206 नये मामले, संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार

वव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 ताजा मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5000 को पार कर गयी है। दिल्ली सरकार ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में पिछले लगातार तीन दिनों से वायरस के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुयी है।

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 ताजा मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5000 को पार कर गयी है। दिल्ली सरकार ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में पिछले लगातार तीन दिनों से वायरस के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुयी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 118 नये मामले, मामलों की कुल संख्या 2,880 हुई

उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 5104 हो गयी है। उन्होंने बताया कि कुल मामलों में अबतक 64 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है। मरने वालों में से 33 लोगों की उम्र साठ साल या उससे अधिक थी। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में से 20 की उम्र 50 से 59 साल के बीच थी जबकि 11 की उम्र 50 साल से कम थी।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कंपनियों को वीडियो कन्फ्रेंस के जरिये वार्षिक आम बैठक करने की अनुमति दी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़