Baghpat में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से 21 लोग बीमार

Khichdi in Bhandara
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

रविवार शाम को बागपत थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना में हुई। उन्होंने कहा कि भंडारे में खिचड़ी खाने से बीमार पड़े बच्चों समेत 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर है।

बागपत जिले में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से कम से कम 21 लोग बीमार पड़े गये जिनमें बच्‍चे भी शामिल हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूचना पर बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों को भर्ती कराया गया है। बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) राजकमल यादव ने बताया कि घटना रविवार शाम को बागपत थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना में हुई। उन्होंने कहा कि भंडारे में खिचड़ी खाने से बीमार पड़े बच्चों समेत 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर है।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूदी माँ, तीन बच्चों की मौत

इन सभी लोगों को उल्टी- दस्त की शिकायत हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के उपचार लिए चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है और विशेष रूप से बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों का उपचार कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि गांव में मुनादी करा दी गई है कि अगर विषाक्त भोजन के सेवन से किसी की भी तबीयत खराब होती है, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़