Itanagar के पास 2.2 किलोग्राम गांजा बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है और मामले में मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ (विनियमन) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने ईटानगर के पास लगभग दो लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को चंद्रनगर में एक स्कूटर को रोका।
उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान लगभग 2.2 किलोग्राम गांजे से भरे चार पॉलिथीन बैग बरामद हुए। उन्होंने बताया कि स्कूटर सवार की पहचान संतोष विश्वास के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है और मामले में मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ (विनियमन) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अन्य न्यूज़












