महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कोरोना वायरस के 2,274 नए मामले, 52 की मौत

Thane

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 2,274 नए मामले आने से जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,84,769 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए थे।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 2,274 नए मामले आने से जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,84,769 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि 52 और मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,935 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर 5,000 ऑक्सीजन सांद्रक भेज रहे हैं भारत

अधिकारी के मुताबिक, जिले में कोविड-19 से मृत्युदर 1.63 प्रतिशत है। वहीं, पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 94,483 तक पहुंच गई है, जबकि 1,687 लोगों की जान महामारी से जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़