उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 25 और लोगों की मौत, संक्रमण के 190 नए मामले

covid-19

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 25 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 190नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19से 25 और मरीजों की मौत हो गई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 25 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 190नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19से 25 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,559 हो गई है। सबसे ज्यादा चार-चार मौत प्रयागराज और आगरा में हुई हैं। इसके अलावा गाजीपुर तथा शाहजहांपुर में कोविड-19से तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में 5,000 से कम कोरोना के मामले, आंध्र प्रदेश में 2,224 नये केस

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण के 190 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 14 मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी, आगरा और बुलंदशहर में 10-10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 3046 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,63,033 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 5,73,48,462 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़