नोएडा में कोरोना के 259 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 9,605 हुए

नोएडा में कोरोना

जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवारको 259 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 125 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवारको 259 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 125 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना अस्पतालों को पूरी क्षमता के अनुरूप संचालित किया जाए: योगी आदित्यनाथ

वहीं 1,820 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक कुल 7,737 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण के कुल 9,605 मामले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़