आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,982 नए मामले, 27 लोगों की मौत

corona virus

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,982 नए मामले सामने आए हैं और 3,461 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। वहीं, 27 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। ताजा बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 19,14,213 हो गई।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,982 नए मामले सामने आए हैं और 3,461 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। वहीं, 27 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। ताजा बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 19,14,213 हो गई।

इसे भी पढ़ें: भारत में जो लोग रहते हैं उन्हें देश के नियमों का अनुपालन करना होगा : अश्विनी वैष्णव

वहीं, अब तक 18,69,417 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके है और 12,946 मरीजों की मौत हो चुकी है। बयान में बताया गया कि यहां अब 31,850 मरीजों का उपचार चल रहा है।पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे ज्यादा 616 नए मामले सामने आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़