सार्वजनिक सभाओं पर हमले करने की साजिश रचने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Public Gathering
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जाहिद इससे पहले हैदराबाद में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल था, जिसमें 2005 में हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त कार्यबल कार्यालय, बेगमपेट पर आत्मघाती हमला भी शामिल है।

हैदराबाद पुलिस ने रविवार को कहा कि जनसभाओं पर ग्रेनेड फेंकने की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में पहले भी आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में शामिल रहे मलकपेट के निवासी अब्दुल जाहिद ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े अपने साथियों से दोबारा संपर्क करना शुरू किया और आम लोगों के मन में दहशत पैदा करने के मकसद से हैदराबाद में बम धमाकों समेत विभिन्न आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रची।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जाहिद इससे पहले हैदराबाद में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल था, जिसमें 2005 में हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त कार्यबल कार्यालय, बेगमपेट पर आत्मघाती हमला भी शामिल है। इसमें कहा गश कि वह आईएसआई-एलईटी (लश्कर-ए-तैयबा) के अपने आकाओं के नियमित संपर्क में था। विज्ञप्ति के अनुसार जाहिद ने अपने कबूलनामे में खुलासा किया है कि उसने पाकिस्तान स्थित आकाओं के इशारे पर दो अन्य आरोपियों समीउद्दीन और माज हसन को भर्ती किया था। छापेमारी के दौरान, आरोपी के कब्जे से चार ग्रेनेड बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर सार्वजनिक समारोहों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़