अंडमान में 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 5,035 हुई

3 new COVID-19 case in Andamans, tally rises to 5,035

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए है।अधिकारी ने बताया कि अब तक 4,967 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 62 बनी हुई है।

पोर्ट ब्लेयर।अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 5,035 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के छह मरीजों का उपचार चल रहा है और ये सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले से हैं। अधिकारी ने बताया कि अब तक 4,967 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 62 बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: किसानों ने शुरू किया 'फ्रूट-केक' आंदोलन, यहां जानिए क्यों

अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 12,086 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों को टीके लग चुके हैं। वहीं45 साल से ज्यादा उम्र के 1,611 लोगों को टीके लगे हैं और 3,762 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़