जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 30 नये मामले आये सामने, केंद्रशासित प्रदेश में मामले हुए 823

अबतक जो कुल 825 मामले सामने आये हैं उनमें से कश्मीर से 755 और जम्मू क्षेत्र से 68 मामले हैं। नौ मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 364 स्वस्थ हो गये हैं। कश्मीर घाटी में कोविड-19 के 437 मरीज और जम्मू में 13 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की अदालत ने J&K के निलंबित अधिकारी दविंदर सिंह के खिलाफ जारी किया वारंट
एक अन्य मरीज स्वास्थ्य पेशेवर है जो यहां सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में काम करता था। अबतक जो कुल 825 मामले सामने आये हैं उनमें से कश्मीर से 755 और जम्मू क्षेत्र से 68 मामले हैं। नौ मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 364 स्वस्थ हो गये हैं। कश्मीर घाटी में कोविड-19 के 437 मरीज और जम्मू में 13 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
अन्य न्यूज़












