MP के उज्जैन जिले में 30 हजार फर्जी राशन कार्ड पकड़े, सभी को किया निरस्त

Fake rashan card
सुयश भट्ट । Jan 20 2022 6:17PM

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जिले में राशन कार्ड जांच के लिए एक टीम बनाई गई है जो राशन कार्ड संबंधी शिकायतों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सारे राशन कार्ड फर्जी राशन कार्ड हटाए जाने से सरकार को भी प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचेगा। जानकारी मिली है कि उज्जैन जिले में ढाई लाख राशन कार्ड बने हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में राशन कार्ड को लेकर कई फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। अब ये मामला उज्‍जैन से सामने आया है। यहां लगभग 30 हजार फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए हैं। यह कार्ड फर्जी तरीके से जिले में चल रहे थे। अब इन कार्ड को निरस्‍त कर दिया गया है और सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाएं भी बंद कर दी गई है।

इस मुद्दे पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जिले में राशन कार्ड जांच के लिए एक टीम बनाई गई है जो राशन कार्ड संबंधी शिकायतों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि  सारे राशन कार्ड फर्जी राशन कार्ड हटाए जाने से सरकार को भी प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचेगा। जानकारी मिली है कि उज्जैन जिले में ढाई लाख राशन कार्ड बने हैं। इनमें से एक लाख 30 हजार राशन कार्ड बीपीएल के है। ये भी पता चला है कि पकड़े गए सभी राशन कार्ड बीपीएल हैं।

इसे भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को दी चेतावनी, कहा- सीएम हॉउस के बाहर देंगे धरना 

आपको बता दें कि इन फर्जी राशन कार्ड के तहत मिलने वली सभी सरकारी सुविधाएं जैसे राशन, स्‍कीम व पेंशन योजनाएं बंद कर दी जाएगीं। इसके साथ ही आप फिर से इसके तहत राशन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे। अगर आप पात्र पाए जाते हैं तभी राशन कार्ड जारी होगा। राजस्व विभाग के अनुसार इन कार्ड पर सरकारी सुविधाएं बंद कराने के लिए समग्र आईडी के जरिए नाम को हटाने की कार्रवाही की जाती है।

वहीं खाद्य नियंत्रक एम एल मारु ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्र लोगों को कई प्रकार के नियमों का होना आवश्‍यक है। इसके लिए बीपीएल राशन कार्ड परिवार की वार्षिक आय 40,000 से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उनका मकान पक्का नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं उनके पास कोई भी लग्जरी सामान जैसे टीवी, फ्रिज और चौपहिया वाहन आदि नहीं होना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़