व्हाट्सएप समूह से 37 छात्रों की पहचान की गई: दिल्ली पुलिस

37-students-identified-from-whatsapp-group-says-delhi-police
[email protected] । Jan 11 2020 5:36PM

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे किसी भी संगठन-वामपंथी या दक्षिणपंथी से संबंधित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया के पक्ष में थे और खुद का पंजीकरण कराना चाहते थे।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पांच जनवरी को हुई हिंसा के दौरान बनाये गये एक व्हाट्सएप समूह से 37 छात्रों की पहचान की है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे किसी भी संगठन-वामपंथी या दक्षिणपंथी से संबंधित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया के पक्ष में थे और खुद का पंजीकरण कराना चाहते थे।

इसे भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा, निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट, अमेरिका-ईरान तनाव का विश्लेषण

पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि व्हाट्सएप समूह ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ की जांच की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जेएनयू परिसर में हिंसा बढ़ने के दौरान इस समूह को बनाया गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़