15-18 आयु वर्ग में 41 लाख से अधिक किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली

41 lakh adolescents 15-18 age group took their first dose anti-Covid-19 vaccine

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कि सोमवार को 15 से 18 आयु वर्ग में टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात आठ बजे तक 41 लाख से अधिक किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। इसके साथ ही देश में अब तक 146.61 करोड़ से अधिक टीके की खुराकें दी जा चुकी है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कि सोमवार को 15 से 18 आयु वर्ग में टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात आठ बजे तक 41 लाख से अधिक किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। इसके साथ ही देश में अब तक 146.61 करोड़ से अधिक टीके की खुराकें दी जा चुकी है। सोमवार को रात सवा दस बजे तक 98 लाख से अधिक खुराकें दी गयी। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया था, ‘‘बहुत बढ़िया युवा भारत। बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिली। यह भारत के टीकाकरण अभियान के शीर्ष में एक और उपलब्धि है।’’

इसे भी पढ़ें: ओम बिरला ने कोटा में किशोरों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआत की

इस श्रेणी के लिए एक जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद रात सवा दस बजे तक कोविन पोर्टल पर 53 लाख से अधिक किशोरों ने पंजीकरण कराया। इससे पहले मांडविया सोमवार दोपहर को आरएमएल अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण स्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आरएमएल अस्पताल गया और 15-18 आयु वर्ग में बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का जायजा लिया तथा बच्चों से बातचीत की और उनसे अपने दोस्तों को टीके की खुराक लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।’’

इसे भी पढ़ें: ‘बुली बाई’ एप विवाद : बसपा सांसद का सरकार पर मुस्लिम महिलाओं के प्रति ‘उदासीन’ होने का आरोप

को-विन प्रमुख और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ डॉ. आर एस शर्मा ने कहा, ‘‘हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बच्चे टीके की खुराक लेने के लिए आगे आ रहे हैं और आज आयी संख्या बहुत उल्लेखनीय है।’’ उन्होंने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के बच्चे अपना अकाउंट बना सकते हैं या कोविन पर अपने माता-पिता के अकाउंट से पंजीकरण करा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग में बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन है। इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए पंजीकरण शनिवार को शुरू हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़