पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 42 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 38,070 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2020 12:59PM
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह खत्म हुए 24 घंटों में 34 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मृत्य दर 1.66 प्रतिशत और संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.38 फीसदी है।
पुडुचेरी। पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई और दो संक्रमितों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इसके बाद कुल मामले 38,070 पर पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 633 पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह खत्म हुए 24 घंटों में 34 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 38,000 के पार हुई
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मृत्य दर 1.66 प्रतिशत और संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.38 फीसदी है। प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 363 है, जबकि 37,074 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़