Manipur में 43 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण, CM ने जीवन की मुख्य धारा में लौटने जताई खुशी

militants surrender in Manipur
Twitter @NBirenSingh
अंकित सिंह । Jan 7 2023 5:31PM

सबसे खास बात यह भी है कि गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे के ठीक 1 दिन बाद यह सब हुआ है। इन उग्रवादियों के जीवन की मुख्यधारा में लौटने पर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि आपने जो कठिनाइयां झेली है, उसे मैं समझता हूं।

मणिपुर में सक्रिय नौ उग्रवादी संगठनों से संबंधित 43 सदस्यों ने अपने हथियार और गोला-बारूद का त्याग किया और मुख्यधारा में शामिल हो गए। इन सभी 43 सदस्यों ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इनके फैसले का स्वागत किया और जीवन की मुख्य धारा में लौटने पर बधाई भी दी है। सबसे खास बात यह भी है कि गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे के ठीक 1 दिन बाद यह सब हुआ है। इन उग्रवादियों के जीवन की मुख्यधारा में लौटने पर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि आपने जो कठिनाइयां झेली है, उसे मैं समझता हूं।

इसे भी पढ़ें: Purvottar Lok: अमित शाह के दौरों ने बढ़ाया पूर्वोत्तर के चुनावी राज्यों का सियासी तापमान, Arunachal Pradesh से राजनाथ ने चीन को दिया सख्त संदेश

इकसे साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रगतिशील मणिपुर बनाने के हमारे काम से और उग्रवादियों को जुड़ते हुए देख खुशी हो रही है। एक कार्यक्रम के दौरान इन उग्रवादियों ने 19 हथियार, 17 हथगोले, पांच हैंडहेल्ड सेट, नौ पीईके, पांच देसी बम और 209 गोला-बारूद मुख्यमंत्री के सामने रखे। जिन उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें घाटी आधारित कांगलीपाक यावोल कनबा लुप (केवाईकेएल) के 13,पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पांच, कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के 11, यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के पांच, केसीपी (एन) के पांच, प्रीपाक (पीआरओ) के दो और एनएससीएन (यू) का एक उग्रवादी शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़