महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 489 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

covid-19

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 489 नये मामले सामने आने के बाद यहां इस बीमारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,33,536 हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये सभी मामले शुक्रवार को सामने आए थे।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 489 नये मामले सामने आने के बाद यहां इस बीमारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,33,536 हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये सभी मामले शुक्रवार को सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: मलेशिया और चिली करेंगे 2023 पुरुष और महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी

संक्रमण के कारण 11 मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,720 हो गई है। उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, संक्रमण के मामले बढ़कर 1,17,090 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2,590 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़