Maharashtra Vidhan Parishad election: बीजेपी के 5, शिंदे-पवार की पार्टी से 2 प्रत्याशी जीते, कांग्रेस के कई MLA ने की क्रॉस वोटिंग

 Shinde-Pawar
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jul 12 2024 7:13PM

एक उम्मीदवार कांग्रेस के विजयी हुए हैं। बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे, परिणय फुके और योगेश टिलेकर ने जीत हासिल की है। पंकजा मुंडे को 26, परिणय फुके को 26, योगेश टिलेकर को 26 वोट मिले हैं।

महाराष्ट्र विधानपरिषद में महायुति के सभी उम्मीदवार जीत गए हैं और ग्यारहवीं सीट के लिए मिलिंद नार्वेकर और जयंत पाटिल के बीच कड़ा मुकाबला है। पांच बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली है। शिंदे की शिवसेना के खाते में 2 और अजित पवार की एनसीपी के 2 उम्मीदवार मिली हैं। एक उम्मीदवार कांग्रेस के विजयी हुए हैं।  बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे, परिणय फुके और योगेश टिलेकर ने जीत हासिल की है। पंकजा मुंडे को 26, परिणय फुके को 26, योगेश टिलेकर को 26 वोट मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: IAS Officer Pooja Khedkar पर लगे आरोप अगर जाँच में सही निकले तो नौकरी से बर्खास्तगी से लेकर जेल तक हो सकती है

विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन में घटक दल अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। शिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर दोनों प्रथम वरीयता के वोटों से जीते। अजित पवार ने कहा कि हमारे पास 42 वोट थे, लेकिन हमें 47 वोट मिले। 'मैं उन लोगों को बधाई देता हूं जिन्होंने हमारे उम्मीदवारों को वोट दिया। चर्चा है कि इस चुनाव में कांग्रेस के वोट बंटने से महाविकास अघाड़ी को झटका लगा है। चर्चा है कि विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़