बनारस रेलवे स्‍टेशन मालगाड़ी के बेपटरी होने से 5 डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गये

Banaras Railway Station
आरती पांडेय । Aug 18 2021 3:54PM

बनारस रेलवे स्‍टेशन के उत्‍तरी छोर के पास से गुजर रही मालगाड़ी के सामने अचानक एक भैंसा आ जाने से ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, इससे उसके पांच डि‍ब्‍बे पलट गये। जिनमे से 3 बोगियाँ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयंकर हुआ की बोगियों के पाहियों के परखच्चे उड़ गए। वही मुख्य लाइन होने के कारण स्टेशन से अप लाइन से ट्रेनों का आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो गया।

पूर्वोत्‍तर रेलवे ज़ोन के अंतर्गत आने वाले बनारस रेलवे स्‍टेशन के उत्‍तरी छोर पर मंगलवार रात एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से रेलवे के अधि‍कारि‍यों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कई अधि‍कारी मौके पर पहुंच गये आधि‍कारि‍क बयान में बताया गया है कि‍ बनारस यार्ड में वाराणसी जं से आने वाली (अप बी सी एन) मालगाड़ी के रिसेप्शन के समय पाँच कोच पटरी से उतर गये। इसके कारण बनारस-वाराणसी जं अप लाइन ब्लाक हो गई है।

इसे भी पढ़ें: तालिबानियों ने किया क्रूरता की सारी हदें पार, मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने फूंका पुतला

पूर्वोत्‍तर रेलवे के डीआरएम राम आसरे पांडेय के अनुसार बनारस रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 1 के उत्‍तरी छोर के पास से गुजर रही मालगाड़ी के सामने अचानक एक भैंसा आ गया, जि‍सके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, इससे उसके पांच डि‍ब्‍बे पलट गये। जिनमे से 3 बोगियाँ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयंकर हुआ की बोगियों के पाहियों के परखच्चे उड़ गए। वही मुख्य लाइन होने के कारण स्टेशन से अप लाइन से ट्रेनों का आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो गया। 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी : उच्चतम न्यायालय के सामने आत्मदाह करने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

ब्रेक के झटके के कारण मालगाड़ी के आगे की बोगियाँ आपस में जोरदार आवाज के साथ टकराते हुए  बेपटरी हो गई। हादसे के बाद आस पास के लोग और स्टेशन पर खड़े यात्रियों में अफरातफरी मच गई। वही मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपीएआरटी (दुर्घटना बचाव यान) और यांत्रिक विभाग की टीम बेपटरी वैगन को हटाने में जुट गई। महमूरगंज-मंडुआडीह फ्लाईओवर के नीचे घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आलम ये रहा कि‍ फ्लाई ओवर के ऊपर और नीचे तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है, जि‍से पुलि‍स को हटाने में काफी मशक्‍कत का सामना करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़