जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 532 नए मामले, 5 और मरीजों की हुई मौत

Coronavirus Pandemic

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 5,584 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। यहां अब तक 91,225 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 532 नये मामले सामने आये, ज​बकि पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 98,337 हो गयी है। वहीं संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,528 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में 208 जम्मू मंडल से जबकि 324 मामले कश्मीर घाटी से थे। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, सत्येंद्र जैन बोले- मामलों में जल्द आएगी गिरावट 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 5,584 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। यहां अब तक 91,225 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड–19 के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी। इनमें एक जम्मू संभाग का जबकि चार लोग कश्मीर घाटी के हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़