जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 540 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 19,419 हुई

jammu

जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 7,749 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 11,322 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारियों ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से 15 लोग की मौत हुई है।’’

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 540 नए मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 19,419 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आज 15 और लोगों की मौत हुई है। संक्रमण से जम्मू-कश्मीर में अभी तक 348 लोगों की मृत्यु हुई है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया

उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल 7,749 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 11,322 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारियों ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से 15 लोग की मौत हुई है।’’ उन्होंने बताया कि इनमें 14 मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अभी तक 348 लोग की मौत हुई है, जिनमें से 323 घाटी में जबकि 25 जम्मू क्षेत्र में हुई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़