कांग्रेस ने जारी की यूपीए सरकार में हुई 6 सर्जिकल की सूची

6-surgical-strikes-in-upa-tenure
अभिनय आकाश । May 2 2019 7:12PM

कांग्रेस ने 6 सर्जिकल स्ट्राइक की सूची जारी की जिसमें पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को दूसरी 30 अगस्त-1 सितंबर को तीसरी 6 जनवरी 2013 को, चौथी 27-28 जुलाई 2013 के बीच, पांचवी 6 अगस्त 2013 को और छठी 23 दिसंबर 2013 को की गई थी।

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संप्रग सरकार के दौरान हुए सर्जिकल स्ट्राइक का ब्यौरा दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके शासनकाल के दौरान छह सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी लेकिन हमने कभी छाती नहीं पीटी। लेकिन जिस शख्स ने सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक की, वह अपनी पीठ थपथपा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, न तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और न ही अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे लेकर कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार 1999 से 2004 तक रही। वहीं यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 तक देश पर राज किया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पाकिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर भारत की सुरक्षा में सेंध लगाना चाहती है: योगी

कांग्रेस ने 6 सर्जिकल स्ट्राइक की सूची जारी की जिसमें पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को दूसरी 30 अगस्त-1 सितंबर को तीसरी 6 जनवरी 2013 को, चौथी 27-28 जुलाई 2013 के बीच, पांचवी 6 अगस्त 2013 को और छठी 23 दिसंबर 2013 को की गई थी। शुक्ला के मुताबिक दो सर्जिकल स्ट्राइक्स वाजपेयी सरकार के दौरान भी की गईं। उनके मुताबिक पहली सर्जिकल स्ट्राइक 21 जनवरी 2000 को नाडला एन्क्लेव और दूसरी 18 सितंबर 2003 को पूंछ के बरोह सेक्टर में की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़