कुशीनगर में नाबालिग से जबरन शादी और दुष्कर्म के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार: पुलिस

assault
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की को एक मंदिर ले जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके माथे पर सिंदूर लगाया और उसे अपनी पत्नी घोषित कर दिया।

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति को नाबालिग लड़की से जबरन शादी करने और उससे दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की को एक मंदिर ले जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके माथे पर सिंदूर लगाया और उसे अपनी पत्नी घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि घर लौटते समय उसने सुनसान जगह पर पीड़िता से कथित तौर पर दुष्कर्म किया और बाद में अपने घर पर उसके साथ मारपीट की। नेबुआ नौरंगिया के थाना प्रभारी दीपक सिंह ने कहा, ‘‘नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।’’ पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़