Sonbhadra में 6,085 लीटर अवैध शराब बरामद, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

liquor
प्रतिरूप फोटो
ANI

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की बोतलों पर बारकोड बदले हुए पाए गए। एएसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही 6,085 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार बरामद शराब और ट्रक की कुल कीमत लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपये आंकी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, पटना (बिहार) से मिली सूचना के आधार पर रविवार को थाना दुद्धी पुलिस टीम ने रेणुकूट–दुद्धी मार्ग पर ग्राम कादल के पास एक ट्रक को रोका।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक में भूसी और लकड़ी के बुरादे के बीच छिपाई गई अग्रेजी शराब की 680 पेटियों में कुल 15,120 बोतलें मिलीं, जिनकी कुल मात्रा 6,085.44 लीटर थी। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर राजस्थान के बाड़मेर निवासी बभूता राम (22) को गिरफ्तार किया है।

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की बोतलों पर बारकोड बदले हुए पाए गए। एएसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़