ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले, 17 और मरीजों की मौत

corona virus infection in Odisha
ओडिशा में अब 7,106 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,05,813 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण की दर 5.61 प्रतिशत है।
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,14,629 हो गए और महामारी से मरने वालों की संख्या 1,657 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से और छह लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,31,044 हुए

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से ट्वीट किया गया, “दुखद सूचना है कि कोविड-19 के 17 मरीजों की अस्पताल में मौत हो गई है।” ओडिशा में अब 7,106 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,05,813 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण की दर 5.61 प्रतिशत है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़