मणिपुर के चुराचांदपुर में उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर किया हमला, कमांडिंग ऑफिसर समेत 7 लोगों की हुई मौत

Indian Army

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस हमले की निंदा की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि 46 राष्ट्रीय राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें आज चुराचांदपुर में एक कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार सहित कुछ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। जिसमें असम राइफल्स यूनिट के एक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत 7 लोग की मौत हो गई। इनमें सेना के 5 जवान और कर्नल की पत्नी और बेटा भी शामिल है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में हाड़ कँपाने वाली ठंड का सितम । BSF की महिला जवानों को मिले आधुनिक बैरक

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस हमले की निंदा की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि 46 राष्ट्रीय राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें आज चुराचांदपुर में एक कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार सहित कुछ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। राज्य के बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने शुरू की टारगेटिंग किलिंग! 24 घंटे में एक कश्मीरी पंडित सहित 2 नागरिकों की हत्या 

इस हमले के पीछे मणिपुर स्थित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघट इलाके में उग्रवादियों ने एक कमांडिंग ऑफिसर के काफिले को निशाना बनाया जिसमें एक कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इस हमले में कई लोगों के जख्मी होने की खबर भी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़