उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 728 ताजा मामले, आठ और मरीजों ने तोड़ा दम

Corona

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्‍य में 13,316 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें से 5,518 घर में और 1,305 निजी अस्पतालों में हैं। उन्‍होंने बताया कि अब तक, 5,65,731 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राज्य में रिकवरी का दर 96.3 प्रतिशत हो गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गई जबकि 728 नये मामले सामने आए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक राज्‍य में कुल 5,87,434 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से 8,387 लोगों की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से सिर्फ आठ लोगों की मौत हुई है जो करीब पांच महीने में न्यूनतम हैं। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में 13,316 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें से 5,518 घर में और 1,305 निजी अस्पतालों में हैं। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के 'भाजपा की वैक्सीन' नहीं लगवाने वाले बयान को अनुराग ठाकुर ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कही यह अहम बात 

उन्‍होंने बताया कि अब तक, 5,65,731 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राज्य में रिकवरी का दर 96.3 प्रतिशत हो गया है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में वाराणसी, गोरखपुर में दो-दो और लखनऊ, प्रयागराज, गोंडा और बलरामपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इस अवधि में लखनऊ से संक्रमण के सर्वाधिक 137 नए मामले सामने आये हैं। प्रदेश में आज लखनऊ के छह स्‍थानों (सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मॉल और मलिहाबाद, सहारा हॉस्पिटल, किंग जार्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय,राम मनोहर लोहिया तथा संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान (पीजीआई)) में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़