दिल्ली में कोरोना के 757 नए मामले, 16 और मरीजों की मौत

corona in Delhi

उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के कारण 10,453 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि राजधानी में नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,22,851 हो गई है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आए और 16 और मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संक्रमण की दर 1.01 फीसदी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के कारण 10,453 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि राजधानी में नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,22,851 हो गई है। वहीं, शनिवार को 75,210 से अधिक नमूनों की जांच की गई। राजधानी में फिलहाल 6,713 मरीज उपचाराधीन हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, कोविड अस्पतालों में उपलब्ध कुल 18,774 बिस्तरों में से 16,246 रिक्त हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़