चंडीगढ़ में 82 नये मामले सामने आए, दो और मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 17 2020 11:07AM
स्वास्थ्य विबाग द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 1,052 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 14,584 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक कुल 1,23,326 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए और दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,886 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 250 हो गई। स्वास्थ्य विबाग द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 1,052 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा के अकेले चंडीगढ़ पर दावा छोड़ने से कुछ हासिल नहीं होगा: दुष्यंत चौटाला
बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 116 लोग संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से घर चले गए। अब तक कुल 14,584 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक कुल 1,23,326 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़