हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 924 नए मामले, 38 मरीजों की मौत

corona virus in Himachal Pradesh

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कोविड-19 के 924 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़ कर 1,51,597 हो गए।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 38 और मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,156 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कोविड-19 के 924 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़ कर 1,51,597 हो गए। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के दो डोज के बीच बढ़ी गैप पर इससे बदलेगा क्या ?

दोपहर दो बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में फिलहाल 37,789 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी के अनुसार, 3,105 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद इस बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1,11,621 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़