मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- रसोई गैस की कीमतों में 116 फीसदी का हुआ इजाफा

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने यूपीए सरकार के समय की कीमतों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि तब नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों को लेकर फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने से लोगों को सीधी चोट पहुंचती है। उन्होंने कहा कि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष चोट लगती है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार और पार्टी लीडरशिप मिलकर करेगी काम, अमरिंदर सिंह बोले- 93 फीसदी वादे हो चुके हैं पूरे 

मोदी सरकार पर बरसे राहुल 

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 4-5 मित्रों का मुद्रीकरण हो रहा है। सबसे दिलचस्प तो यह है कि मोदी जी कहते हैं कि जीडीपी बढ़ रही है। वित्त मंत्री कहती हैं कि जीडीपी को प्रोजेक्शन ऊपर की ओर है। लेकिन बाद में मुझे समझ में आया कि जीडीपी का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम है।

UPA सरकार में कम थी कीमत

राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। वहीं जब यूपीए सरकार सत्ता से गई तो 410 रुपए गैस के दाम थे और आज 885 रुपए गैस के दाम है। जिसका मतलब है कि 116 फीसदी की वृद्धि हुई। पेट्रोल के दाम 71.5 रुपए 2014 में थे और आज 101 रुपए हो गए हैं। यानि 42 फीसदी की वृद्धि हुई। डीजल के दाम 57 रुपए थे, जो 55 फीसदी की वृद्धि के साथ आज 88 रुपए है। 

इसे भी पढ़ें: BJP पर कांग्रेस का हमला, कहा- ओबीसी सूची संबंधी राज्यों के अधिकार पर प्रहार हुआ 

उन्होंने कहा कि 2014 में यूपीए सरकार जब सत्ता में थी, तब 105 रुपए कच्चे तेल का दाम था और आज 71 रुपए है। हमारे समय में 32 फीसदी ज्यादा था। गैस अंतरराष्ट्रीय कीमत हमारे समय में 880 रुपए थी जो अब 653 रुपए है। 

यहां सुनिए पूरी प्रेस वार्ता: 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़