दिल्ली के कालकाजी में पार्क में करंट लगने से लड़के की मौत

electric shock
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बयान में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कालकाजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 289 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक पार्क में खेलते समय करंट लगने से नौ वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को आर्यमान चौधरी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पार्क में खेल रहा था, तभी वह बिजली के खुले ‘स्विचबोर्ड’ के संपर्क में आ गया।

पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल की गई, मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि कालकाजी के डीडीए फ्लैट्स में रहने वाला बच्चा पार्क में खेल रहा था, तभी उसकी गेंद बिजली के खंभे से लगे स्विचबोर्ड के पास गिर गई।

बयान में कहा गया, “जब आर्यमान ने गेंद को निकालने की कोशिश की, तो वह गलती से खुले स्विचबोर्ड से टकरा गया और उसे बिजली का तेज झटका लगा।” स्थानीय लोग और बच्चे के परिवार के सदस्य उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बयान में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कालकाजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 289 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि पार्क में बिजली से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के वास्ते जांच की जा रही है। दिल्ली नगर निगम से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़