उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में पर्यटकों से भरी बस अलकनंदा में गिरी, वाहन में 18 यात्री थे सवार

Alaknanda
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jun 26 2025 9:23AM

उत्तराखंड के घोलतीर इलाके में पर्यटकों को ले जा रही एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। बस बद्रीनाथ जा रही थी। कुछ पर्यटकों को बचा लिया गया, लेकिन कई अभी भी लापता हैं।

उत्तराखंड के घोलतीर इलाके में पर्यटकों को ले जा रही एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। बस बद्रीनाथ जा रही थी। कुछ पर्यटकों को बचा लिया गया, लेकिन 11 अभी भी लापता हैं। बस में 18 लोग सवार थे। लापता यात्री को लेकर चिंता इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि राज्य में भारी बारिश के कारण अलकनंदा उफान पर है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की ‘हाइब्रिड मॉडल’ संबंधी टिप्पणी की इमरान खान ने आलोचना की

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भराने के अनुसार, "रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे।" उन्होंने पुष्टि की कि बचाव कर्मी यात्रियों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हताहतों के बारे में और जानकारी का अभी भी इंतजार है।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। तेज बहाव और खड़ी ढलान ने बचाव प्रयासों को विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण बना दिया है।

इसे भी पढ़ें: भारत के गगनयान मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अनुभव होंगे उपयोगी: हिमंत

घटना के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बाधित हुआ है और अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। 

बचाव अभियान आगे बढ़ने पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़