शास्त्री भवन की छठी मंजिल पर लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 30 2019 6:51PM
शास्त्री भवन में विधि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, वाणिज्य मामले, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विभाग हैं।
नयी दिल्ली। शास्त्री भवन की छठी मंजिल पर मंगलवार दोपहर आग लग गयी। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग ने बताया कि अपराह्न करीब सवा दो बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजकर 55 मिनट पर आग पर आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: तेज भूकंप के झटकों से हिला पूर्वी ताइवान, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। शास्त्री भवन में विधि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, वाणिज्य मामले, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विभाग हैं।
#UPDATE: Fire which had broken out at Shastri Bhawan, has now been doused. pic.twitter.com/q6JkwZX0SJ
— ANI (@ANI) April 30, 2019
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़