अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और उसके बेटे की मौत

motorcycle
ANI

दुर्घटना में सुंदरलाल और पारू की मौत हो गई, जबकि अमर घायल हो गया। सुरसा थाना प्रभारी (एसएचओ) सुनील मिश्रा ने कहा कि मलीहामऊ के पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि संबंधित वाहन की पहचान की जा सके।

हरदोई जिले के बिलग्राम रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिसिंहपुर गांव निवासी सुंदरलाल (45) बुधवार को अपने बेटों पारू (22) और अमर सिंह (18) के साथ गंगा स्नान के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी मलीहामऊ गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

दुर्घटना में सुंदरलाल और पारू की मौत हो गई, जबकि अमर घायल हो गया। सुरसा थाना प्रभारी (एसएचओ) सुनील मिश्रा ने कहा कि मलीहामऊ के पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि संबंधित वाहन की पहचान की जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़