MP में फिर हुई एक पुजारी की हत्या, पुलिस कर रही है कार्यवाही

Dhar Hanuman mandir
सुयश भट्ट । Sep 13 2021 6:12PM

हनुमान मंदिर में बाबा अरुणदास पिछले 6-7 सालों से सेवा दे रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात मंदिर के बाहर कुछ युवक खड़े थे। बाबा और चौकीदार ने खड़े रहने की वजह पूछी, तो आरोपी भड़क गए। और उसके बाद बाबा और चौकीदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर एक पुजारी पर हमला हुआ है। धार जिलें में 4 बदमाशों ने हनुमान मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पुजारी और मंदिर के चौकीदार के साथ जमकर मारपीट की। पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:MP में छात्रों को पढ़ाया जाएगा रामायण, रामचरित मानस और महाभारत का पाठ, कांग्रेस ने कहा- सभी धर्मों के ग्रंथों को पढ़ाएं 

दरअसल धार जीके के ज्ञानपुरा गांव के कड़बान पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर में बाबा अरुणदास पिछले 6-7 सालों से सेवा दे रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात मंदिर के बाहर कुछ युवक खड़े थे। बाबा और चौकीदार ने खड़े रहने की वजह पूछी, तो आरोपी भड़क गए। और उसके बाद बाबा और चौकीदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

आपको बता दें कि इन्होंने बाबा को बुरी तरह से लाठी, डंडे से पीटा। इतना ही नहीं बचाने आए चौकीदार पर भी हमला कर दिया। चौकीदार ने जैसे-तैसे इसकी जानकारी पास के शिव मंदिर के पुजारियों की दी। जिसके बाद  पुजारी बाबा को गंभीर हालत में धार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:बेटी के जन्म की खुशी में परिवार ने मनाया अनोखा जश्न, लोगों को खिलाई मुफ्त में 50 हजार पानीपुरी 

वहीं पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बाबा यूपी के रहने वाले थे। पुलिस ने परिजन को हत्या की सूचना दे दी है। इस मुद्दे को लेकर टीआई रणजीत सिंह बघेल ने कहा है कि टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़