बेटी के जन्म की खुशी में परिवार ने मनाया अनोखा जश्न, लोगों को खिलाई मुफ्त में 50 हजार पानीपुरी

Pani puri at kolar
सुयश भट्ट । Sep 13 2021 11:44AM

12 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान पर आने वाले सभी ग्राहक को मुफ्त में पानीपुरी खिलाई। इस पूरे आयोजन में उनके परिवार और दोस्तों ने उनका सहयोग किया।

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बेटी के जन्म पर उसके पिता ने अनूठा जश्न मनाया। घर में जब बेटी ने जन्म लिया तो पिता ने यह खुशी घर, परिवार और आम लोगों के साथ बांटी। उन्होंने बेटी के जन्म पर कोलार इलाके में लोगों को 50 हजार पानीपुरी फ्री में खिलाई। इसके लिए पांच घंटे तक 10 स्टॉल लगाए थे।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के किसान ने कर्ज के चलते अपने खेत में की आत्महत्या, कांग्रेस विधायक ने बताया इसे शिवराज सरकार की नाकामी 

दरअसल कोलार रोड पर रहने वाले अंचल गुप्ता के घर में 17 अगस्त को बेटी ने जन्म लिया। उन्होंने उसका नाम 'अनोखी' रखा है। उनका 2 साल का बेटा भी है। बेटी के जन्म के पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि बेटी का जश्न बड़े अनोखे तरीके से मनाएंगे।

वहीं पत्नी और परिवार की सलाह पर उन्होंने एक दिन के लिए पानीपुरी फ्री करने का निर्णय लिया। 12 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान पर आने वाले सभी ग्राहक को मुफ्त में पानीपुरी खिलाई। इस पूरे आयोजन में उनके परिवार और दोस्तों ने उनका सहयोग किया। 5 घंटे के दौरान उन्होंने लोगों को 50 हजार पानीपुरी खिलाई।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है CM शिवराज की तरफ से ये तोहफा 

अंचल ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद बेटी की चाहत भगवान के सामने रखी थी। पहला बेटा हुआ, लेकिन उसके 2 साल बाद ही बेटी की किलकारी घर पर गूंज उठी। भगवान ने उनकी मनोकामना सुनी इसलिए उन्होंने यह खुशी सभी के साथ मनाने का निर्णय किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़