Balrampur में तेंदुए के हमले में युवती की मौत

leopard
ANI

तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की तीन टीमें लगाई गई है और घटना स्थल के आस पास ट्रैक कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी विपिन जैन ने बताया कि वन विभाग को पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए गए है।

बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के भांभर रेंज में बृहस्पतिवार को जंगल में लकड़ी बीनने गई एक युवती की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सोहेलवा वन क्षेत्र के प्रभागीय वनाधिकारी गौरव गर्ग ने बृहस्पतिवार को बताया कि पचपेड़वा क्षेत्र के विश्वपुर कोडर गांव की थारू जनजाति की युवती कमला देवी (22) गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले के बाद जंगल से भाग कर अन्‍य महिलाओं ने गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गर्ग ने बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की तीन टीमें लगाई गई है और घटना स्थल के आस पास ट्रैक कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी विपिन जैन ने बताया कि वन विभाग को पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए गए है। जैन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैऔर इसकी रिपोर्ट मिलते ही मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़