प्रयागराज में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मृत्यु, तीन घायल

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

डीसीपी (नगर) मनीष शांडिल्य ने बताया कि आज सुबह कैंट थाना अंतर्गत चौफटका फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने कई मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

प्रयागराज नगर के कैंट थाना अंतर्गत चौफटका फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तारअनियंत्रित कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

डीसीपी (नगर) मनीष शांडिल्य ने बताया कि आज सुबह कैंट थाना अंतर्गत चौफटका फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने कई मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रोहित (36) पुत्र रवि प्रकाश कुशवाहा के रूप में हुई है जो मोटरसाइकिल से जा रहा था। वहीं घायलों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शांडिल्य ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उसकी पहचान की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़